उत्तर प्रदेशजीवन शैलीराजनीतिराज्य

भारतीय संस्कृति पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन

ललितपुर: नगर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कृति क्लब के तत्वाधान से भारतीय संस्कृति पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में शिकोहाबाद के वरिष्ठ गीतकार श्री रविंद्र रंजन, मैनपुरी के गीतकार श्री सुधीर कुमार मिश्र “निश्छल”, कालपी से श्रीमती निधि सिंहा निदा’ , इटावा से श्री रोहित चौधरी, वाह आगरा से श्री गणेश शर्मा “विद्यार्थी” तथा ललितपुर से प्रतिनिधि कवि के रूप में श्री वीरेंद्र ‘ विद्रोही’ ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. केशव देव एवं आमंत्रित कविगण द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया इसी क्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए। सभी आमंत्रित कवियों का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा बैज अलंकार एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. स्वीकृति सिंह को उच्च शिक्षा निदेशालय में ई कंटेंट अपलोड करने एवं जंतु विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डॉ. रीतेश कुमार खरे को एन ए पी 2020 पर आधारित जंतु विज्ञान की पुस्तके लिखने हेतु प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. केशव देव द्वारा डॉ. रीतेश कुमार खरे द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।तत्पश्चात मैनपुरी से आए गीतकार श्री सुधीर कुमार मिश्र ने कवि सम्मेलन का संचालन प्रारंभ किया। कवि सम्मेलन में भारतीय संस्कृति से संबंधित ओज, व्यंग्य, गजल ,गीत आदि सभी विधाओं से परिपूर्ण काव्य का पाठन किया गया तथा वहां उपस्थित सभी श्रोताओं ने उत्साहित होकर तालियो के साथ कवि सम्मेलन का आनंद लिया। सर्वप्रथम ललितपुर के कवि श्री वीरेंद्र विद्रोही द्वारा देश प्रेम एवं महिलाओं के सम्मान में काव्य पाठ किया गया| तत्पश्चात श्री गणेश “विद्यार्थी” द्वारा ओज से परिपूर्ण कविताएं श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत की गई| श्रीमती निधि सिंहा ने सौम्यता से परिपूर्ण मधुर गजलों का गायन किया इसी श्रृंखला में कवि रोहित चौधरी ने संस्कृति एवं देश प्रेम पर आधारित ओजपूर्ण कविताओं से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। सुधीर कुमार मिश्र ने शिक्षकों एवं शिक्षा पर काव्य पाठ कर अपना संदेश दिया , महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रीतेश कुमार खरे ने भी अपनी कविताओं से सभी को आनंदित किया अंत में श्री रविंद्र रंजन जी के मधुर एवं प्रसिद्ध गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। समापन सत्र में प्राचार्य प्रो. केशव देव ने संस्कृति क्लब की प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आमंत्रित कवियों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अन्त में संस्कृति क्लब के संयोजक डॉ. रीतेश कुमार खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया किया। आर्यन साहू ,आशी साहू, महिपाल ,राखी पटेल, विश्वनाथ, देव त्रिपाठी ,मुस्कान ,अंकिता आदि छात्र-छात्राये संस्कृति क्लब की प्रतियोगिताओं में विजयी रहे।
कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार वर्मा,डॉ रविंद्र कुमार सरोनिया, श्री नजम उल रफी, डॉ अर्चना सुरोठिया, श्रीमती अनुराधा, डॉ संजय श्रीवास, श्री बारीष द्विवेदी, डॉ. सुनील कुमार यादव, डॉ इच्छा ओमर , डॉ विजेंद्र सिंह,डॉ. स्वीकृति सिंह, श्री अमित कुमार, श्री आकिब एवं श्री छोटेलाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *