उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मेडीकल कॉलेज को 50 और एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश की मिली अनुमति, अब होगें 100 प्रवेश

ललितपुर। नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा नामित निरीक्षकों ने ललितपुर मेडीकल कॉलेज के लिए 50 और एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश लेने की मान्यता दी है, इस प्रकार अब ललितपुर मेडीकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ ने बताया कि मेडीकल कॉलेज के लिए 100 एमबीबीएस छात्रों की मान्यता के लिए टीम द्वारा 24 जून को विस्तृत निरीक्षण किया गया था। सभी विभागों में उपलब्ध चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, मैन पावर, समस्त उपकरणों एवं सुविधाओं की विस्तृत रिपोर्ट जांच टीम द्वार अखिल भारतीय आर्युविज्ञान आयोग को सौंपी थी। 28 जून को एक बार फिर नेशनल मेडीकल कमीशन के चैयरमेन एवं उनकी टीम द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल निरीक्षण के माध्यम से प्राचार्य से वार्ता की गई थी। मेडीकल कॉलेज में उपलब्ध बेड, मरीजों की संख्या, पुस्तकालय, पुस्तकों की संख्या, माइक्रोस्कॉप, सीटी स्कैल, नार्मल एवं सिजेरियन प्रसव की संख्या, जूनियर एवं सीनियर रेसीडेंट चिकित्सकों की संख्या, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य की संख्या पर प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई थी। चैयरमैन द्वारा मेडीकल कॉलेज की कमियों को पूरा करने की समय सीमा मांगी गई थी। जिसमें उनके द्वारा एक माह में कमियों को दूर करने के आश्वासन दिया गया था। 5 जुलाई को एनएमसी ने मेडीकल कॉलेज की चिकित्सा शिक्षकों की कमी के चलते दृष्टिगत मान्तया नहीं दी थी। इसके बाद प्राचार्य ने एनएमसी के लैटर ऑफ डिश एप्रूबल प्राप्त होने के पश्चात संविदा एवं नियमित नियुक्त के आधार पर 10 दिनों के भीतर 16 जुलाई को पुर्नविचार याचिका दाखिल की थी, जिस पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विचार विमर्श किया गया था, जिसमें 25 जुलाई को एनएमसी ने मेडीकल कॉलेज की तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी, जिसमें सभी तैयारियां पूर्ण पाई गई थी। जिसके बाद 21 जुलाई को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान आयोग द्वारा मेडीकल कॉलेज ललितपुर को 50 एमबीबीएस के छात्रों के प्रवेश की आधिकारिक मान्यता दी गई थी।
मेडीकल कॉलेज के नोडल डा. बीडी पाण्डेय ने बताया कि मेडीकल कॉलेज को 50 छात्रों की मान्यता मिलने के बाद 7 अगस्त को मान्यता 50 से 100 कराने के लिए एपीलेट अथॉरिटी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री से की गई थी। 22 अगस्त को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत के नामित प्रतिनिधि के रूप में एडिशनल सेक्रेट्री मेडीकल एजूकेशन भारत सरकार, टेक्रिकल गु्रप के सदस्य, कमेटी ऑफिशियल्स ने इसकी सुनवाई दिल्ली में की थी। जिसमें महानिदेशक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश स्वयं शामिल रहे, जिसमें समिति ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के चिकित्सा शिक्षकों की संख्या के विषय, 300 बेड के नव निर्मित चिकित्सालय में अत्याधुनिक अपकरणों की जानकारी ली थी, जिसमें प्राचार्य द्वारा बताया गया था कि मेडीकल कॉलेज में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है। भवन हस्तांतरण के बाद सभी सुविधाएं क्रियाशील हो जाएगी, जिस पर ललितपुर मेडीकल कॉलेज के लिए 100 एमबीबीएस छात्रों की मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
इनका कहना…
मेडीकल कॉलेज ललितपुर को मंगलवार 10 सितम्बर को आधिकारिक रूप से 100 एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश की मान्यता मिल गई है। भारत सरकार, प्रदेश सरकार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण समेत सांसद, मझलायुक्त, राज्यमंत्री, विधायक समेत जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डा. द्विजेन्द्र नाथ, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *