उत्तर प्रदेशजीवन शैलीराजनीतिराज्य

हाईवे पर बाइक से टकराकर घायल दम्पत्ति को एसपी ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक मंगलवार की शाम थाना नाराहट से वापिस आ रहे थे, जब वह एनएच 44 पर स्थित ग्राम गौना बंगरिया के मध्य पहुंचे ही थे, तभी हाईवे पर एक दम्पत्ति बाइक से जा रहे, अचानक सडक़ पर आए जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई। जिसके चलते दम्पत्ति घायल पड़े थे। पुलिस अधीक्षक ने उन्हे घायल अवस्था में देखा और गाड़ी रोकी और अपने हमराहों की मदद से दम्पत्ति को स्कॉर्ट की गाड़ी से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ग्राम गौना निवासी 42 वर्षीय हरगोविन्द कुशवाहा पुत्र घनश्याम ने बताया कि वह अपनी पत्नी ऊषा के साथ कस्बा पाली में बहन के यहां जा रहा था। तभी रास्ते में जानवर सडक़ पर सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में वह लोग गिर गए। इधर दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें झांसी मेडीकल कालेज रिफर कर दिया। इधर मौजूद ग्रामीणों ने एसपी के इस कार्य की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *