फिर उफनाए नदी, नाले, कई बांधों के भी खुले गेट

ललितपुर। देर शाम से रुक रुक कर हो रही बारिश से एक बार फिर नदी, नाले उफना गए हैं। इससे बांधों में अतिरिक्त पानी की आवक हो गई है। इसके मद्देनजर राजघाट बांध, गोविंद सागर बांध के गेट खोलने पड़े। इस समय गोविंद सागर बांध से 8 गेट 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। वहीं,राजघाट बांध से 8 गेट खोलकर 88882 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। माताटीला बांध से 15 गेट खोलकर 58000 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है।
….
महरौनी में सर्वाधिक हुई 90 मिमी बारिश
देर शाम से रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिले में सबसे अधिक तहसील महरौनी में 90 मिली मीटर बारिश हुई है। वहीं,तहसील मड़ावरा में 86 मिली मीटर, पाली में 66 मिली मीटर, ललितपुर तहसील में 45 मिली मीटर एवं सबसे कम तहसील तालबेहट में 30 मिली मीटर बारिश हुई है।
….
बारिश से स्कूलों में बच्चे पहुंचे कम
बारिश के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी जा रही है। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का बुरा हाल हो गया है।