युवक के ऊपर डीजल डालकर आग लगाने के मामले में नया मोड़, एसपी बोले युवक ने स्वयं अपने ऊपर डीजल डालकर लगाई थी आग
एमएलसी प्रतिनिधि रमा निरंजन ने कहा कोई भी निर्दोष न जाये जेल

ललितपुर। थाना नाराहट के ग्राम गौना में घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करते हुए डीजल डालकर आग लगा देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवक ने पिता से विवाद होने के बाद स्वयं आग लगाई थी, जबकि जिन पर आग लगाने का मामला दर्ज कराया गया है, उन युवकों ने घर जाकर युवक के पिता के साथ मारपीट की थी, उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं दूसरी ओर अब यह मामला राजनैतिक रूप लेने लगा है, जहां सांसद चन्द्रशेखर ने ट्वीट कर प्रशासन पर निशाना साधा है, वहीं एमएलसी रमा निरंजन के प्रतिनिधि के पति ने इस मामले में पुलिस के कार्य की सराहना की है व कहा है कि किसी निर्दोष को जेल न भेजा जाये।
मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शनिवार की रात थाना नाराहट के ग्राम गौना निवासी इन्दल निरंजन गंभीर रूप से आग से झुलसी अवस्था में लाया गया था, जहां उसने बताया था कि गांव के ही गुड्डू राजा, शिशुपाल सिंह सहित कई लोगों ने घर में घुसकर पैसे के लेनदेन को लेकर उसके साथ मारपीट की व उसके ऊपर डीजल छिडक़ कर आग लगा दी, इस मामले में इंदल के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुड्डू राजा, शिशुपाल सहित 10 पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की गई, सीसीटीवी खंगाले गये और कई लोगों से बात की गई तो पता चला कि इंदल व गुड्डू राजा के बीच ईट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। तो शनिवार को दोपहर में इंदल ने चौराहे पर गुड्डू राजा को गाली गलौज की थी, किसी ने इसकी सूचना गुड्डू राजा को दी, जिसके बाद गुड्डू राजा व उसका दोस्त शिशुपाल मौके पर पहुंचे थे तो इंदल वहां से भाग निकला था, जिसके बाद शाम को गुड्डू राजा अपने दोस्त शिशुपाल सिंह सहित चार लोगों के साथ इंदल के घर पहुंचा, जहां उसने घर में तोडफ़ोड़ करते हुए इंदल के पिता के साथ मारपीट कर दी थी व भाग आया था। जब साढ़े 10 बजे के दरम्यान इंदल घर पहुंचा तो इंदल के पिता ने पुत्र को जमकर डांटा था, इससे नाराज होकर इंदल ने स्वयं घर में रखे डीजल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली थी, इंदल के पुत्र ने उसे बचाने का प्रयास भी किया था और गांव के डॉक्टर को बुलाया गया था, लेकिन उसने हालत गंभीर होने पर इलाज करने से मना कर दिया था। जिसके बाद वह उसे उपचार के लिए ललितपुर लाये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी गुड्डू राजा व शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरी ओर मंगलवार की शाम झांसी ललितपुर जालौन एमएलसी रमानिरंजन के पति आरपी निरंजन ने कहा कि गौना में हुई घटना में किसी निर्दोष को जेल नहीं जाना चाहिए, जो दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल पर स्वयं पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि गुड्डू राजा व इंदल के बीच पैसों के लेनदेन का मामला था, उन्होंने कहा कि यह मामला न तो ठाकुर व पटेल के बीच है। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी है उस पर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए।