राजस्व निरीक्षक सीमा कुशवाहा ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
ललितपुर। पालिका में तैनात राजस्व निरीक्षक द्वारा एक महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई है पालिका की राजस्व निरीक्षक द्वारा किये गये बहुमूल्य रक्तदान से महिला के परिजनो ने उनके कार्य की सराहना की है।
बताया गया है कि ग्राम सिलगन निवासी 28 वर्षीय सुखदेवा का विगत दिनो पूर्व एक्सीडंेट हो गया था, जिसके चलते उनका पैर फैक्चर हुआ था व उनका उपचार वर्तमान में शहर में स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है, डॉक्टरांे द्वारा पैर का ऑपरेशन करने का कहा, लेकिन महिला को खून की कमी के चलते डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर रहे थे उन्होंने परिजनों को बी पॉजीटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। परिजनों ने बी पॉजीटिव ब्लड की काफी खोज की, जब इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद ललितपुर में तैनात राजस्व निरीक्षक सीमा कुशवाहा को हुई तो उन्होंने महिला के परिजनों को अपना ब्लड देने की बात कही और ब्लड बैंक पहुंचकर महिला के परिजनों को बी पॉजीटिव ब्लड उपलब्ध कराया। राजस्व निरीक्षक द्वारा किये गये इस कार्य की महिला के परिजनों ने सराहना की।