लगातार हो रही बारिश से सभी बांधों के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी
नदी, नाले तालाब उफान पर, खेतों में भरा पानी, फसलें चौपट होने की कगार पर
ललितपुर। जिले में मंगलवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से जनपद जल मग्र हो गया है। सभी 14 बांधों में जल स्तर बढऩे से बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की गई। वहीं बांधों के अधिकारियों ने बताया कि बारिश होने से लगातार बांधों का जल स्तर बढ़ रहा है। जिस कारण और भी गेट खोले जा सकते हैं। इस वर्ष बारिश के मौसम में लगातार बारिश होने से बांधों के कई बार गेट खोले गए। वहीं लगातार बारिश एवं बांधों से की जा रही जल निकासी से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आयीं हैं। उनका कहना है कि खरीफ की फसलें नष्ट होने की कगार पर आ चुकीं हैं। हो रही बारिश से साफ सफाई की व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। नालियों में जमे कूडा करकट पानी के बहाव से सडक़ों पर निकलना दूभर हो गया है। कुल मिलाकर जनपद के नदी नाले तालाब बांध पानी के ऊफान पर हैं, राजघाट बांध से भारी मात्रा में की जा रही जल निकासी से यूपी एमपी को जाने वाले मार्ग के पुल से ऊपर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त वयस्त हो गया है। वहीं लोग ऊपर वाले से पानी बंद होने की गुहार लगा रहे हैं।
बाक्स—
पहली बार एक साथ खुले सभी बांधों के गेट
इस वर्ष बारिश का आलम इस कदर है कि रात से हो रही बारिश बुधवार को जारी रही। पहली बार ऐसे हालात बने कि जनपद में स्थित सभी 14 बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। जिससे पूरा जनपद जल मग्र हो उठा है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हालात दयनीय हो रहेे हैं। लगातार बांधों से हो रही जल निकासी को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी मुस्तैद हो उठे हैं, वह बांधों का निरीक्षण कर बांध भराव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दे रहे हैं।
बाक्स —
राजघाट बांध के 12 गेट खोलकर 2 लाख क्यूसिक छोड़ा पानी
राजघाट बांध क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश के ऊपरी भाग में हो रही लगातार बारिश से बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। गेट खोलकर निकासी करने बाद भी लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। जिस कारण शाम पांच बजे करीब गेट नंबर 8, 13 को चार मीटर, गेट नंबर 6, 7, 14 व 15 को ढाई मीटर एवं गेट नंबर एवं गेट नंबर 5 व 16 को एक मीटर खोलकर 2 लाख 884 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। लगातार हो रही बारिश से यूपी एमपी को जाने वाले मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। जिस कारण यूपी एमपी का सम्पर्क मार्ग बाधित है। बांध के अवर अभियंता जीएस भदौरिया ने बताया कि यदि लगातार पानी की आवक रही तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।
—–
माताटीला बांध से हुई 70 हजार क्यूसिक जल निकासी
झमाझम बारिश होने के कारण राजघाट बांध के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी से माताटीला बांध में लगातार जल भराव हो रहा है। इसके अलावा बांध जल भराव क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। बांध के अवर अभियंता तुलसीदास ने बताया कि जल स्तर बढऩे से माताटीला बांध के 18 गेट दो फिट खोलकर 70 हजार क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। बताया कि यदि बारिश रूकी नहीं तो और भी गेट खोलकर जल निकासी कराई जा सकती है।
—-
गोविन्द सागर बांध के 14 गेटों से हो रही जल निकासी
रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते गोविन्द सागर बांध का जल स्तर लगातार बढ़ गया है। बुधवार की सुबह बांध के 8 गेट खोलकर 4 हजार क्यूसिक जल निकासी की गई। लेकिन हो रही बारिश से बांध का जल स्तर बढऩे के कारण दोपहर चार बजे बांध के 14 गेट 8 फिट खोलकर 12600 क्यूसिक जल निकासी की गई। बांध के अवर अभियंता इं. विकास ने बताया कि बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। यदि जल स्तर कम नहीं हुआ तो और गेटों को खोलकर जल निकासी कराई जाएगी।
—-
यह रही अन्य बांधों की स्थिति
जनपद में बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। जिससे जनपद के हालात काफी दयनीय हो गए हैं। सभी बांधों के गेट खेालकर जल निकासी की जा रही है। लेकिन जल स्तर कम नहीं हो रहा है। जामनी बांध के अवर अभियंता ने बताया कि जल स्तर बढऩे से बांध के चार गेट पांच फिट खोलकर 38000 क्यूसिक जल निकासी की गई। सजनम बांध के हालात उग्र हो रहे हैं, बांध का जल स्तर बढऩे बांध के चार गेट तीन फिट खोलकर 55400 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। रोहिणी बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध के अधिकारियों द्वारा पांच गेट तीन फिट खोलकर 4400 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। उटारी बांध में भी लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। जिस कारण बांध के पंाच गेट दो फिट खोलकर 1550 क्यूसिक जल निकासी करायी जा रही है। कचनौंदा बांध के हालात के हालात भी कम नहीं हैं। लगातार बारिश के चलते जल स्तर बढऩे बांध के पांच गेट तीन फिट खेालकर 11478 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। लोअर रोहिणी बांध के चार गेट दो फिट खोलकर 740 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। जमड़ार बांध का जल स्तर लगातार बढऩे से अधिकारियों द्वारा बांध के पांच गेट एक फिट खोलकर 2700 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। भावनी बांध क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से बांध का जल स्तर बढऩे से बांध के पांच गेट दो फिट खोलकर 13045 क्यूसिक जल निकासी कराई जा रही है। बंडई बांध में भी लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। जिस कारण बांध के पांच गेट दो फिट खोलकर 7200 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। भौंरट बांध के भी हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जल स्तर बढऩे के कारण बांध के छह गेट दो फिट खोलकर 15300 क्यूसिक जल निकासी कराई जा रही है। शहजाद बांध के अवर अभियंता ने बताय कि बांध का जल स्तर बढऩे से बांध के चार गेट तीन फिट खोलकर 12000 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है।
—-
जनपद में हुई कुल 317 मिली मीटर बारिश
मंगलवार की रात से हो रही बारिश बुधवार को भी लगातार जारी रही। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार में कुल 317 मिली मीटर बारिश हुई। जिसमें सर्वाधिक बारिश तहसील महरौनी में 90 मिली मीटर दर्ज की गई। जबकि मड़ावरा तहसील में 86 मिली मीटर, पाली में 66 मिली मीटर, तहसील सदर ललितपुर में 45 मिली मीटर एवं तालबेहट तहसील में 30 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी।
————————————————————————-