पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के स्थानांतरण के लिए जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा गांव के विकास कार्यों में जम कर किया जा रहा भ्रष्टाचार।।
जखौरा (ललितपुर) जखौरा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत सीरोंन कलां के ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की है। उन्होंने वर्तमान में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब से गांव में विकास अधिकारी की नियुक्ति हुई है तब से आज तक समस्त सदस्यों की खुली बैठक नहीं करवाई गई, उनके द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ अपने हितैषियों को दिया जा रहा है।
वर्तमान में मनरेगा योजना अंतर्गत कराएं जा रहे कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 2024 में कराए गए वृक्षारोपण कार्य में 140 लोगों की आनलाइन हाजरी डाली गई। जबकि 60 लोगों ने ही कार्य किया है।इसकी शिकायत पर निरीक्षण भी किया गया। हाजरी गलत पाई गई लेकिन मामले को वहीं दवा दिया गया। जांच के बाद भी दोशियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
गांव में बंधी निर्माण, अमृत सरोवर, हैण्ड पम्प मरम्मत एवं गांव में सड़कों पर लगाएं गए पेयर ब्रेक नाली निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।
पंचायत सदस्यों का आरोप यह है कि वर्तमान में जो कार्य कराए जा रहे हैं, उनमें फर्जी तरीके से सरकारी धन का दुर्पयोग किया जा रहा है।
सदस्यों ने जिला अधिकारी से गांव में हुएं कार्य की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
प्रार्थना पत्र पर मानवेन्द्र सिंह, अजीत कुमार, संतराम,शीलचंद, शंकर सिंह, रुपसिंह, राजाराम, हेमंत आदि के हस्ताक्षर है।