उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

पर्यूषण पर्व में धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

दशलक्षण महापर्व के छटवें दिन सुगंध दशमी पर किया उत्तम संयम को धारण।
संयम के बिना जीवन पशु के समान है – पं. संतोष कुमार
ललितपुर। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में पर्यूषण महापर्व में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों से धर्म प्रभावना हो रही है। सुबह नित्यमय अभिषेक के उपरांत विश्व शांति की मंगल कामना के साथ मंत्रोच्चार के मध्य शांतिधारा, पूजन विधान का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। सुबह से ही केसरिया वस्त्र धारण कर अष्टद्रव्य का थाल लेकर पुरूष महिलाएँ एवं बच्चे मंदिर जी पहुंचे एवं भक्ति भाव से छटवें दिन सुगंध दशमी महापर्व मनाया गया एवं चारों कषाय को छोड़कर सत्य को अंगीकार कर संयम को धारण किया एवं भक्ति भाव से धर्म की आराधना की। कसबे के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अमन भैया सांगानेर के नेतृत्व और गंगाराम एन्ड पार्टी के मधुर संगीत में एवं वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में पं. संतोष कुमार ललितपुर के निर्देशन और हरिशंकर शर्मा एन्ड पार्टी के मधुर संगीत में भक्ति भाव के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये, जिसमें धर्माबलम्बियों ने बढ़कर भाग लिया। दोपहर की बेला में महिलाओं ने अग्नि में धूप समर्पित कर सुगंध दशमी पर्व मनाया एवं एक दूसरे सुहाग की वस्तुएँ भेंट की। सायं काल की बेला में संगीतमय आरती के उपरांत शास्त्र प्रवचन के माध्यम से विद्वानों ने दसलक्षण धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। धर्म श्रेष्ठियों ने आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण कर ज्ञान दीप प्रज्वलित किया। पंडित संतोष कुमार जैन ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा चारों कषाय के रहते कितने भी धार्मिक अनुष्ठान कर लें कभी आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता जैसे यदि कुएँ में पड़े सड़े गले कुत्ते को निकाले बिना कितने भी जतन कर लिये जायें उसका पानी शुद्ध नहीं हो सकता। उन्होंने कहा की संयम के बिना मनुष्य पशु के समान है, संयम का मूल गुण होने के कारण ही मनुष्य श्रेष्ठ होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानचंद्र पुरा, जयकुमार कन्धारी, उत्तमचंद्र भाड़रा, सनत कुमार, देवेंद्र जैन, अरुण मोदी, पुष्पेंद्र जैन, अशोक कुमार, प्रवीन भंडारी, अनिल कुमार, श्रेयांश जैन, डॉ. महेन्द्र जैन, वीरेंद्र कुमार, कमलेश जैन, महेंद्र कुमार, राजेंद्र जैन, प्रकाश चंद्र, राजीव कुमार, सुनील जैन, निर्मल कुमार, यशपाल, मेघराज जैन, राकेश कुमार, सुशील मोदी, प्रदीप एड, विकास पवा, चक्रेश कुमार, स्वतंत्र जैन, सजल मोदी, अलोक कुमार, अजय जैन अज्जू, शैलेश कुमार, रीतेश जैन, सुधीर कुमार, प्रवीण चौधरी, कपिल मोदी, प्रीतेश कुमार, हितेंद्र पवैया, अरविन्द कुमार, विकास भंडारी, जितेंद्र जैन बड़ौरा, धरणेन्द्र जैन, विशाल पवा, आकाश चौधरी, सौरभ जैन, आदेश मोदी, रोहित जैन, अनुराग मिठ्या, प्रिंस जैन, सुरेन्द्र कुमार अरविन्द जैन, विनय कुमार, नीलेश जैन, रुपेश भंडारी, अंजेश जैन, मनीष कुमार, अजय कुमार, अमन जैन, अभिषेक कुमार, आशीष जैन, शनि जैन, पियूष जैन, अमित कुमार, मिलनराज, राहिलराज, प्रमिलराज, अंकित जैन, पुनीत जैन, वैभव जैन, अर्पण जैन, पारस जैन, विनम्र कुमार, अक्षत जैन सहित मंदिर समिति एवं सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन चौधरी अनिल कुमार जैन ने किया। आभार व्यक्त पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के ऑडिटर पंकज भंडारी ने किया।

सीनियर वर्ग की भजन प्रतियोगिता में अनमोल भंडारी अव्वल।
पर्यूषण पर्व में रात्रि के समय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नमंच का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को सीनियर वर्ग की 12 से अधिक प्रतिभागियों ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें अनमोल जैन काबू प्रथम, शेवी जैन द्वितीय एवं गुनगुन सतभैया तृतीय रही। शिवानी, रेशू, अंजना, सोनम, राखी, रोशनी, विभा एवं अदिति को विशेष पुरस्कार प्रदान किये गाये। राकेश सतभैया, कपिल मोदी एवं हितेंद्र पवैया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला संचालिका राजुल मोदी, नीतू जैन एवं बहुमंडल वासुपूज्य जिनालय की अंजू जैन, अलका पवैया, शिखा मोदी, नीतू आकांक्षा जैन, रागनी स्वाति भंडारी, सोनम जैन, सारिका निधि जैन, जूली जैन, राखी भंडारी, अमृता जैन, शिवानी शेवी जैन, प्रिया सौम्या जैन, रोशनी जैन, विभा जैन आदि का सक्रिय सहयोग है। संचालन विशाल जैन एवं अजय जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *