जलविहार पर्व पर हर्षोल्लास से निकाली श्री जी की विमान यात्रा
महरौनी-ललितपुर।
महरौनी में जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस पर्व पर भगवान ने जल विहार किया। गाजेबाजे के साथ भगवान के विग्रहों की विमान शोभायात्रा निकाली गई। जलविहार के बाद सामूहिक महाआरती हुई और प्रसाद वितरण के साथ जगत कल्याण की कामना की गयी।
नगर में जलविहार पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही भक्तिमाय हर्षोल्लास देखने को मिला। नगर के देवालयों में विमानों को सजाने के बाद ठाकुरजी को नवीन वस्त्र धारण कराये गए। इसके बाद शाम को भगवान श्री विमानों में विराजित होकर मंदिरो से निकले। गांधी चौक बाजार में सभी विमानों का मिलन हुआ। शोभायात्रा में शंख, घड़ियाल व घंटों की गगनभेदी गूंज के बीच श्रद्धालु विमानों को कंधों पर लेकर चल रहे थे। सबसे आगे श्रद्धालु धर्मध्वज लेकर चल रहे थे। उनके पीछे भजन मंडली उत्साह पूर्वक श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगा रहे थे। युवा भक्त वाद्य यंत्रो की धुन पर थिरक रहे थे और भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे थे।
विमानों में विराजित भगवान श्री की जगह जगह आरती उतारी गई, तो वहीं मौसमी फल का प्रसाद अर्पित किया। श्री रामजानकी मंदिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा प्रमुख रूप से मुख्यबाजार, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री गणेश मंदिर होते हुए श्री किले के हनुमान मंदिर परिसर में पहुंची, जहाँ भगवान का जलविहार करवाया गया। तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संगीतमय सामूहिक महाआरती की गई।श्री किले के हनुमान मंदिर परिसर में विश्राम के बाद शोभायात्रा का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनियाँ, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्र शेखर पंथ चन्दू भैया,संजय पांडेय भारत, महेंद्र सिंह राजावत, राघवेंद्र पटेरिया, पीयूष शुक्ला, जगदीश पुरोहित, बाबुलाल नायक,राहुलदेव सोनी , देवेंद्र भौडेले,मुकेश नायक, कुलदीप खरे एड, अभय दुबे, राजबहादुर खरे , राजशेखर खरे, अखिलेश खरे, हरीशंकर सोनी, सौरभ राजा ,अमित नायक, हरिहर मोहन तिवारी, उदयभानु सिंह, रवि खरे,विक्रम सिंह, प्रदीप पाठक, राजेश श्रीवास्तव, कैलाश तिवारी,अवधेश पंडा, देवेन्द्र तिवारी, बलराम पुरोहित, पवन भोंडेले, मनीराम तिवारी, आदि सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे । जलूस में शांति सुरक्षा के मद्देनज़र कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा दलबल के साथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।