पड़ौसियों से हुए विवाद के कुछ देर बाद फांसी के फंदे पर मिला युवक का शव, मचा कोहराम
ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम मसौरा कलां में रविवार की रात पडौसियों से हुए विवाद के कुछ ही देर बाद युवक संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला। दोस्त उसे उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम मसौराकलां निवासी 21 वर्षीय ऋषि पुत्र सुखलाल रविवार की रात दस बजे के दरम्यान गांव में था। तभी उसका विवाद गांव के ही कुछ लोगों से हो गया। जिसको लेकर मारपीट हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। जिसके बाद युवक खेतों की ओर निकल गया। उसे खोजने के लिए परिजन व दोस्त लगे हुए थे। इसी दौरान ऋषि एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। दोस्त उसे उतारकर जिला चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। रविवार की शाम खेत से उर्द की फसल काटकर घर लौटा था। वह सडक़ पर एक पुलिया पर बैठा था। वहां बैठने को लेकर रात में 9 से 10 बजे के दम्यान पास में रहने वाले तीन लोगों से विवाद हो गया। जिसके बाद उन लोगों ने ऋषि की पिटाई कर दी। परिजनों से सूचना मिली तो वह उसे बचाने पहुंचे और बीच बचाव किया। कुछ देर बाद उन युवकों ने दोबारा ऋषि के साथ मारपीट की। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऋषि की मारपीट कर हत्या कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।