उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

नेहरू नगर में श्रद्धालु ने रोके रामजानकी मंदिर के विमान

श्रद्धालुओं ने रात भर की आराधना, फिर हुआ भंडारे का आयोजन
ललितपुर। जल विहार कर सुम्मेरा तालाब से लौट रहे सेवनी के विमान को शनिवार की रात्रि में मोहल्ला नेहरू नगर के एक श्रद्धालु ने अपने घर रोका। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने विमान के समक्ष बैठकर पूरी रात आराधना की। रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले जुगपुरा वार्ड अंतर्गत सेवनी मोहल्ला के राम जानकी मंदिर का विमान शोभायात्रा में शामिल हुआ। वार्ड पार्षद उदय प्रताप सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपने कंधे पर विमान को लेकर ओवरब्रिज पार कराया। यहां से विमान तुवन चौराहा, घंटाघर से होकर सुम्मेरा तालाब पहुंचे। यहां विमान में विराजमान भगवान के विग्रह का गंगाजल से अभिषेक कराया गया। यहां मंगला आरती होने के पश्चात रामलीला प्रांगण में विमान रोके गए। यहां विमानों की सामूहिक महाआरती की गई। इसके उपरांत सभी विमान शोभायात्रा की शक्ल में सावरकर चौक होते हुए कटरा बाजार पहुंचे। यहां भी महाआरती की गई। इसके पश्चात सभी विमान घंटाघर के पास जगदीश मंदिर एवं थानेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां भी महाआरती की गई। यहां से सभी विमान अपने-अपने देवालयों के लिए प्रस्थान किए। सेवनी मोहल्ला का विमान जैसे ही ओवरब्रिज पार कर मोहल्ला नेहरू नगर पहुंचे तो यहां के कमलेश चंदेल और उनके परिवार के सदस्य विमान के आगे खड़े हो गए और उन्होंने घर पर रुकने की प्रार्थना की। इस पर मंदिर के पुजारी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया। कमलेश चंदेल के घर जब विमान पहुंचे तो आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सभी ने विमान की आरती उतारी व पूजा अर्चना की। तदोपरांत विमान कमलेश चंदेल के घर में विराजित किए गए। इस दौरान कमलेश चंदेल व उनके परिवार के सदस्यों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पटाखे फोड़े व मंगल गीत गाए। वहीं, आसपास के लोग भी काफी खुश नजर आए। सभी ने पूरी रात जागरण कर भजन, कीर्तन किए। रविवार की सुबह विमान सेवनी मोहल्ला के राम जानकी मंदिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विमानों के पीछे चलते हुए विदाई की। दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *