शान – ए – शौकत से मनाया मोहम्मद साहब का जन्मदिवस शुक्रवार को निकला जुलूस
पाली । मुस्लिम धर्म के पहले पैगंबर और पूरी दुनिया को अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी को कस्बें में काफी धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया । ईद की नमाज अता की , देश में अमन चैन की दुआएं मांगी ।
वहीं आजाद खां मंसूरी ने बताया कि ईदमिलादुन्नबी के दिन कुरान का पाठ करने से अल्लाह का रहम बरसता है । पैगम्बर साहब के पदचिन्हों पर चलने की अपील की ।
पैगंबर साहब के जन्मदिन पर मस्जिद में रविवार को नमाज पढ़ी गई । सोमवार को समाज के लोगों ने पूरी शान-ए-शौकत से जुलूस निकाला । जुलूस के दौरान बच्चों से लेकर युवा और हाथ में झंडे थामे सरकार की आमद मरहबा सरीखे नारों से गुंजायमान कर रहे थे । उत्साही लोग डीजे के धुन अल्लाह जानता है मोहम्मद का मर्तबा.. पर जमकर थिरक रहे थे । महिलाओं ने भी जुलूस में बड़े उत्साह के साथ भागीदारी निभाई । कस्बें में कौमी एकता की मिसाल बनाए रखने वाले अन्य लोगों ने भी जुलूस में भाग लिया । ईद मिलादुन्नबी पर्व पर सलाम पढऩे के पश्चात टौरिया की मजार बाबा दोना शाह , दोला शाह परिषर में तबर्रुक का वितरण किया गया
कार्यक्रम में मौजूद पाली उपजिलाधिकारी सैय्यद सानिया सोनम एजाज , पाली पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी , सपा नेता राजेश सोनी , राजू परिहार , अजमेरी खान , सोहेल , हनीफ , हफीज , इरफान खान , रसूल खान आदि मौजूद रहे ।