भारतीय व्यवसाय प्रकोष्ठ ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन, गिनवाई मेडिकल कॉलेज ललितपुर की खामियां
आज भारतीय व्यवसाय प्रकोष्ठ ललितपुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं ललितपुर के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी राज मंत्री को एक ज्ञापन चिकित्सा सुविधाओं के विषय में दिया गया जिसमें मंत्री से जनपद में निम्नलिखित विकास के कार्य करने हेतु आग्रह किया गया उसमें कहा गया ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का संचालन विगत वर्ष से हो चुका है लेकिन यहां पर सुविधाओं का अभाव है यहां के डॉक्टर मरीज को झांसी रेफर कर देते हैं यह रेफर केंद्र के नाम से जाना जाता है सीसीयू बोर्ड को यहां कोई सुविधा नहीं है वेंटिलेटर खराब है डॉक्टर स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने से हृदय रोगी काफी परेशान होते हैं इको मशीन सहित सभी मशीने खराब है मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में गंदगी बनी रहती है सफाई का अभाव है यहां पर सर्जन हृदय रोग नैत विशेषज्ञ सहित डॉक्टरों की कमी चल रही है स्टाफ 30% और है 70% न होने से मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है अस्पताल में कोई भी एक्सरा मशीन नहीं है पूर्व में डिजिटल एक्स् रा मशीन खराब है साधारण एक्स् रा मशीन निकाल दी गई है महिला चिकित्सालय में सीजर के नाम पर पैसे की वसूली हो रही है पूरे परिसर में अबांछनी तत्वों का जमावड़ा रहता है शराब की बोतल में पाउच शाम रात भारी मात्रा में पड़े रहते है पूरा परिसर गंदगी एवं जल भराव का केंद्र है बाहर परिसरके मूत्रालय के पास कॉलोनी की भारी गंदगी रहती है जनहित में जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है प्रभारी मंत्री से अपील की है कि उक्त समस्याओं पर ध्यान दें तथा मूलभूत मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाएं। ज्ञापन में भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय जैन साइकिल रवींद्र जैन मुनमुन हरिराम निरंजन पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अक्षय अलया अनुज जैन आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।