बारिश के बीच धूमधाम से निकली देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की शोभा यात्रा
बॉंसी मंगलवार को बॉंसी मे सृजन, निर्माण, वास्तुकला, औजार, शिल्पकला, मूर्तिकला एवं वाहनों समेत समस्त संसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर अति उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई,
जिसमें घोड़ा,बग्गी, ट्रेक्टर,एवं आथ ठेलो पर भगवान विश्वकर्मा की झांकी चलरही थी,
शोभायात्रा में ढोल तथा डीजे पर धार्मिक संगीत बज रहे थे जिसमें श्रृद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे,
शोभायात्रा में जगह -जगह श्रृद्धालुओं ने पूजा आरती की,
शोभायात्रा में शामिल श्रृद्धालुओं का शीतल जल -एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, शोभायात्रा मे श्रृद्धालुओं ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया,
रविवार सुबह से टोरिया मंदिर प्रांगण में बने सांस्कृतिक मंच पर संगीतमय सुंदरकांड तथा विश्वकर्मा देव की पूजा की गयी,
इसके बाद बिशाल शोभायात्रा का शुभारंभ श्री हनुमान मंदिर टोरिया से हुआ यात्रा मुख्य सड़क से होते हुए कस्बा की मजगलिया भ्रमण करते हुए समापन टोरिया मंदिर प्रांगण मे हुआ जहां पर श्रृद्धालुओं को भोजन प्रसादी कराई गयी,
यात्रा में विश्वकर्मा,झां,सोनी, ताम्रकार, समाज सहित गणमान्य नागरिक, समाजसेवी महिलाएं, श्रृद्धालु बडी संख्या में सामिल हुए,,