दो माह तक चलेगा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान

तम्बाकू सेवन से होने वाले गम्भीर बीमारियों के बारे में दी गई जानकारी
ललितपुर। जिले में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान शुरू हो गया है,जो दो माह तक चलाया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं की तम्बाकू की लत छुडाने के लिये अभियान चलायेगा। इसके तहत गाँव के साथ शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने की तैयारी कर ली है।
मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जनपद में जनमानस को तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया जायेगा जो कि तम्बाकू नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम होगा।
विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने जनमानस से तम्बाकू सेवन न करने की अपील की। कार्यकम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा आशीष अग्निहोत्री ने तम्बाकू सेवन से होने वाले गम्भीर बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के 150 आईईसी कैम्पेन, 800 शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने, 100 गाँव को तम्बाकू मुक्त एवं 80 इन्फोर्समेन्ट कैम्पेन गतिविधियो को सम्पादित्त कराया जाना, कोटपा तथा पीईसी एक्ट को कड़ाई से लागू किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता पैदा करने की वाली गतिविधियों की जायेंगी। ग्लोबल यूथ टोबेको सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 23 प्रतिशत युवाओं द्वारा धुआ रहित एवं धुआ सहित अनेक रूपों में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग किया जा रहा है, जो कि चिन्ता का विषय है।
डिस्ट्रिक पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा सौरभ सक्सेना ने “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान” की पांच मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते बताया कि इस अभियान के संचालन के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डा तोमर, जनपद सलाहकार डा रूद्रप्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय, साईक्लोजिस्ट मंजूलता यादव, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पवन कुमार, दीपक जैन, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।