प्रभु श्रीराम का मर्यादित आचरण आज भी प्रासंगिक : महंत गंगादास जी महाराज
श्री नृसिंह रामलीला का 55 वां भव्य महोत्सव शुभारंभ 2 अक्टूबर से
ललितपुर। स्थानीय सिद्धपीठ श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर में श्री नृसिंह रामलीला के भव्य 55 वें महोत्सव की तैयारीयों के संदर्भ में हुई बैठक में महन्त श्री गंगादास जी महाराज ने कहा कि प्रभु श्री राम के मर्यादित जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये, प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक है और युगों-युगो तक मानवत को प्रेरित करता रहेगा, व्यक्ति एवं समाज के जीवन में धर्मयुक्त संस्कारों के बीजारोपण के लिये ही रामलीला का आयोजन किया जाता है परम्परानुसार श्री नृसिंह रामलीला का मंगल प्रारंभ 2 अक्टूबर दिन बुधवार को रात्रि 8 बजे से शुरू होगी। इस मौके पर पं. प्रदीप चौबे, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, अजय तिवारी नीलू, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, पं. निखिल तिवारी, विवेक सड़ैया, राजेन्द्र बाजपेयी, हरीशंकर साहू, संजय डियोडिया, डा. विक्रांत तोमर, संजय अवस्थी, पार्थ चौबे, राहुल चौबे, अरविंद कुमार संज्ञा ,पं. जगदीश पाठक, धर्मेन्द्र रावत, गिरीश पाठक सोनू, कु. शशिराजा बुन्देला अजय तोमर, धर्मेन्द्र यादव, हृदयेश हुन्डैते, अजय नायक, आशीष तिवारी, नीरज शर्मा, कृष्णविहारी मिश्रा, राजू यादव, रामगोपाल नामदेव, वैभव गुप्ता, मानू शर्मा, प्रभात मिश्रा, भवानी सिंह यादव, मुकुट दीक्षित, अनूप दीक्षित, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार रायकवार पत्रकार आदि उपस्थित रहे।