उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

दशहरे पर तीनों पुतलों का होगा दहन भोपाल से आयेगा फुल वाटर प्रुफ रावण का पुतला भव्य होगी आतिशबाजी

ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मंत्री राकेश तामिया के आवास पर दशहरा की रूपरेखा बनाने हेतु संपन्न हुई बैठक में सर्व समिति से दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामांकांत चौबे ने कहा कि 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को रामेश्वर पूजन शाम 5 बजे सेतुबंध रामेश्वर मंदिर नदीपुल पर होगा। उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि 12 अक्टूबर शाम 5 बजे से श्री रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना से भव्य शोभायात्रा आरंभ होगी, जो की रावरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, वीर सावरकर चौक, आजाद चौक, नदीपुल से होती हुई गोविन्द नगर रामलीला मैदान पर पहुंचेगी, जहां पर मैदान पर लीला खेली जाएगी व भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन के साथ रावण कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन भी होगा। प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि रावण का पुतला फुल वाटरप्रुफ भोपाल से मंगाया जाएगा, जिसकी तैयारी भी भोपाल के कारीगरों द्वारा शुरू कर दी गई है। पुतला वाहन से भोपाल से ललितपुर आएगा, अबकी बार मैदान को सीसीटीवी कैमरा से भी कवरेज किया जाएगा। राघव लोक कला सोसायटी द्वारा रामलीला, शिव लीला, कृष्ण लीला का नृत्य द्वारा मंचन भी रामलीला मैदान पर होगा। इस दौरान जगदीश पाठक, श्यामकांत चौबे, राजेश दुबे, हरविंदर सिंह सलूजा, राकेश तामिया, अमित तिवारी, चंद्रशेखर राठौर, अवधेश कौशिक, शिवकुमार शर्मा, मुन्नालाल त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री डा. प्रबल सक्सेना ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *