उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

एन.एच.44 गौना पर बिना रूकावट ब्रिज निर्माण की मांग ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिला प्रशासन को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। ग्राम गौना में एन.एच. 44 पर बनाये जा रहे ब्रिज को बिना किसी रूकावट के निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की मांग को लेकर जागरूक ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से गौना व आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गौना के पास से गुजरे एन.एच. 44 नेशनल हाई-वे पर ब्रिज निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, जिस पर शासन द्वारा ध्यान दिया जाकर यहां ब्रिज निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि यहां ब्रिज निर्माण से चार विद्यालय व कई ग्रामीण अंचलों का यह जो प्रमुख मार्ग है सुरक्षित हो जायेगा। आरोप लगाया कि अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए कुछ लोग ब्रिज निर्माण को रोकने की मांग कर रहे हैं, जबकि 90 प्रतिशत ग्रामीणों द्वारा जहां ब्रिज निर्माण हो रहा है, उसे उपुर्यक्त स्थान बताते हुये बिना किसी रूकावट के ब्रिज निर्माण किये जाने की मांग उठायी गयी है। बताया कि ब्रिज निर्माण मंजूर हो चुका है और अब कुछ लोग राजनैतिक माहौल बनाकर ब्रिज निर्माण रूकवाने की कोशिश करते हुये यहां के लोगों का भविष्य अंधकार में धकेलने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व शासन से पुरजोर तरीके से उठाते हुये निर्धारित स्थान पर ही ब्रिज निर्माण कराये जाने की मांग उठायी है। इस दौरान शिवलाल, बालकिशन कुशवाहा, प्रीतम, प्रताप, अनिल, किशोरी साहू, राजेश पटेल, राकेश अहिरवार, सुरेन्द्र अहिरवार, उमेश बरार, रमेश बरार, बबलू बरार, मुन्नालाल रजक, मुकेश कुमार, चन्द्रप्रकाश निरंजन, इन्द्रपाल सिंह, सुखपाल सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी, मलू अहिरवार, रामचरन, पप्पू अहिरवार, उस्मान खां, कमलेश अहिरवार, मुकेश, जयप्रकाश पटेल, रामेश्वर अहिरवार, बद्रीप्रसाद पटेल, राहुल पटेल, राजू बरार, नरेश कुमार वर्मा, संतोष साहू, करन सिंह के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *