टावरों से उपकरण चोरी फील्ड ऑफीसर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज
ललितपुर। जिला जालौन के ग्राम मुसमरिया में रहने वाले रजनीश कुमार सिंह ने महरौनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह इण्डस मोबाइल टावर कम्पनी की सहयोगी सिक्योरिटी कम्पनी एस.आई.बी. सर्विसेज प्रा.लि. में फील्ड ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि उसके कार्यक्षेत्र अंतर्गत मास्टर कालोनी में लगा कम्पनी का टावर जिसकी इण्डस संख्या 3250073, साइड का नाम कुआघोषी है। इस टावर से 17 अप्रैल 2024 को ए.जेड.एन.ए.-2 जिनका सीरियर नम्बर अंकित है को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। वहीं ग्राम सैदपुर में लगा कम्पनी का मोबाइल टावर से इण्डस संख्या- एन-2045275 से ए.जेड.एन.ए.-1 को चोरी कर लिया गया है। फील्ड ऑफीसर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।