उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
राजस्व वसूली के दौरान जेई से मारपीट
ललितपुर। 33/11 के.वी. मिर्चवारा उपकेन्द्र में तैनात जूनियर इंजीनियर प्रशान्त कुमार ने महरौनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार 23 सितम्बर को वह कार्य से खितवांस आया हुआ था। जहां राजस्व वसूली के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालते हुये खितवांस के रघवर रजक पुत्र किलई रजक, केशर पत्नी किलई, किलई पुत्र गोकुल व एक अज्ञात व्यक्ति शाम करीब 4 बजे गालियां दीं और मारपीट कर दी। जेई ने बताया कि शोरगुल होने पर वहां मोहल्ले के कुछ लोगों के आ जाने के बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। जे.ई ने बताया कि जियो टावर के पास घटित इस घटना के बाद वह भयभीत हैं। पुलिस ने जेई की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 121 (1), 352, 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।