उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

नौकरी लगावाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप

ललितपुर। तालबेहट अंतर्गत ग्राम मुक्टौरा में रहने वाले जितेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल अहिरवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बेरोजगार है। बताया कि उसकी मोबाइल फोन के जरिए नेहरू नगर रेलवे कालोनी में रहने वाले नीरज अहिरवार पुत्र महेश से पहचान हुयी। नीरज ने उसे झांसे में लेकर जल निगम में ब्लाक स्तर पर सरकारी नौकरी लगवाने और ऊपर तक पकड़ होने की बात कही। आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर नीरज अहिरवार ने उससे 1.19 लाख रुपये ले लिये और लखनऊ ले जाकर भी वहां कुछ रुपये लिये। आरोप है कि लखनऊ जल निगम में साक्षात्कार के लिए भी ले गया और फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र व अन्य कूटरचित दस्तावेज बनाकर उसे दिये। बताया कि करीब चार माह गुजरने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। नौकरी न लगने पर जब उसने रुपये वापस मांगे तो नीरज अहिरवार उसे टाल रहा है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर नीरज अहिरवार के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 318 (4), 338, 336 (3) व 340 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *