उत्तर प्रदेशझांसीराजनीतिराज्य

हुडदंगियों, 03 सवारी, काली फिल्म, अवैध हूटर हाॅर्न, पटाखा बुलेट वालों पर करें कड़ी कार्यवाही

‘‘सीसीटीवी के प्रचलन को और अधिक बढाने के दिये निर्देश‘‘

‘‘आगामी नवरात्र, विजयदशमी, धनतेरस पर विशेष सतर्कता बरती जाये-डीआईजी‘‘

आज दिनांक 24.09.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन सभागार, जनपद झाॅसी में जनपद के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, व्यापारी बन्धुओं, पेट्रोल पम्प संचालकों, व अन्य प्रमुख लोगों के साथ व्यापारी समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

➡️ समीक्षा गोष्ठी के दौरान व्यापारियों से बैंक सम्बन्धी लेन-देन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया गया। जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारियों की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके।

➡️ आगामी त्यौहरों शारदीय नवरात्र, विजयदशमी, धनतेरस के दृष्टिगत बाजारों में अत्यधिक भीड़ जुटने लगती है। धनतेरस पर विशेष सतर्कता बनाये रखने तथा आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था को पूर्व से कार्ययोजना बनाकर सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।

➡️ व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरें लगवाये जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल सूचना देकर पुलिस का सहयोग किया जाये। इसके अलावा प्रतिष्ठानों में अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त कर मानक अनुसार अग्निशमन उपकरणों को भी लगवाये जाने की अपील की गई व सीसीटीवी के प्रचलन को और अधिक बढ़ावा देेने लिए भी आदेशित किया गया।

➡️ डीआईजी महोदय द्वारा बताया गया कि शहर क्षेत्र विशेष कर मुख्य बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। पुलिस ऐसे स्थानों पर वन-वे लागू करने की दिशा में प्रयास कर रही है। उन्होने व्यापारियों से अपील की कि जो भी लोग सड़कों का अतिक्रमण कर दुकानों को बढ़ाते हैं वह ऐसा न करें। इससे शहर क्षेत्र में जाम की समस्या होती है।

➡️ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया/चार पाहिया वाहनों, 03 सवारी, काली फिल्म, अवैध हूटर, पटाखा बुलेट/बाइक एवं शराब के ठेकों के आसपास हुडदंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों व व्यस्ततम इलाकों में निरन्तर पैदल गश्त किये जाने तथा आवश्यकतानुसार 24 घंटे शिफ्टवार पुलिस पिकेट लगाये जाने के निर्देश दिये गए है

इसके अतिरिक्त रेंज के जनपदों में प्रत्येक माह व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी के दौरान फीडबैक लेते हुए समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *