आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत
ललितपुर। थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम जीरोंन में बुधवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के बाहर दो मजदूरों की एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मजदूरों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के कर्मी एवं पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत बकरियों के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी। बताया गया है कि ग्राम जीरोंन निवासी प्रकाश पुत्र मनसुख एवं गब्बर पुत्र ग्यासी गांव के बाहर खेतों में चरा रहे थे, दोपहर के समय अचानक बारिश शुरू हो गई। जिस कारण दोनों व्यक्ति बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज गर्ज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से प्रकाश की सात बकरा एवं चार बकरियां व गब्बर की दो बकरीं व एक बकरे की मौत हो गई। उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि ग्राम जीरोंन में हुई बकरियों की मौत की जांच के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं आवेदन मिलने पर बकरी मालिकों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
—————————————————————–