उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत, वादकारियों की बढ़ाई गई तारीखें

ललितपुर। जिला बार एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन कर निराकरण की मांग की। इस दौरान बताया गया कि संयुक्त जिला अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर यह धरना प्रदर्शन समस्त प्रदेश में किया जा रहा है। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे और धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। इस मौके पर अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, महामंत्री महेन्द्र जैन सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
वहीं बार एसोसिएशन तालबेहट ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता मौलिक अधिकारी संरक्षण अधिवेशन में निर्णय लिया गया था कि 25 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिला बार एवं तहसील बार एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके अनुपालन में यह प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में उ”ा न्यायालय प्रयागराज के निर्णय 7 अगस्त 2024 जिसमें यदि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हैं, तो उन्हे प्रथम दृष्टया अपराधिक अवमानना का कृत्य माना जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप अधिवक्ताओं के विरोध और फौजदारी अवमानना की कार्रवाई की जा सकेगी। जिसका अधिवक्ता विरोध करते हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अधिवक्ताओं के साथ मारपीट कर, की जा रहीं हत्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष जयहिन्द सिंह, कृपाल सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
————————————————————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *