छात्रों पर सरकारी शिक्षकों द्वारा जबरन कोचिंग पढ़ने का न बनाया जाए दबाव: गौरव विश्वकर्मा
समाजवादी छात्रसभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्रों को फेल करने का दबाव बना कर छात्रों को अपनी कोचिंग पढ़ने के लिए विवश करने एवं शिक्षा के व्यापरीकरण बंद कराए जाने के संबंध में समाजवादी छात्र सभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने बताया कि कई अवैध कोचिंग सेंटर मानक के विपरीत संचालित की जा रही है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर के शिक्षकों द्वारा छात्रों को अपनी कोचिंग में पढ़ने के लिए विवश किया जा रहा है। मनमानी फीस जमा कराई जाती है। अगर छात्र किसी अन्य कोचिंग सेंटर में जाता है तो उसे फेल करने का दबाव शिक्षकों द्वारा बनाया जाता है। शिक्षकों के दबाव से छात्र अपने ही विद्यालयों के शिक्षकों की कोचिंग सेंटर में अपना जीवन खराब करने के लिए मजबूर हैं व अवैध कोचिंग संचालकों द्वारा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे शिक्षकों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी छात्र सभा आंदोलन को बाध्य होगी।
ज्ञापन देते समय पुष्पेंद्र यादव, रवि खटीक, अभि जैन, अनश खान , यागबेंद्र यादव , अमन झा, हर्ष राजपूत, प्रिंसराजपूत, विशाल राजपूत, अभी विश्वकर्मा, सत्यम यादव, सोनू यादव, विक्रम यादव, संजू राजा, मिथुन, प्रदीप, राज आदि मौजूद रहे।