तालबेहट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे गए जुआरी

कोतवाली तालबेहट में तैनात उप निरीक्षक दुर्गाप्रसाद अपने हमराह कां.अवनीश, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, कां.शुभम तिवारी, कां.गुल मुहम्मद व कां.उदय प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल ग्राम खांदी के मजरा करीला में खाली पड़े ग्राउण्ड में पहुंच कर दविश दी। यहां से पुलिस ने देखा कि वहां कुछ लोग बैठकर ताश खेल रहे हैं और एक जुआरी चिल्लाया कि पान का इक्का बाहर आ गया, मैं जीत गया। पुलिस ने दविश के दौरान मुहल्ला हटवारा निवासी शिवा गुप्ता पुत्र योगेश कुमार गुप्ता, स्टेशन ग्राम खांदी मजरा करीला निवासी महेन्द्र कुशवाहा पुत्र श्रीराम कुशवाहा, जसवन्त कुशवाहा पुत्र रामप्रसाद, प्रमोद कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा व हटवारा निवासी देवेन्द्र उर्फ दीपक कुमार पुत्र अरूण कुमार श्रीवास्तव बताये गये हैं। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों के पास से जामा तलाशी के दौरान 5320 रुपये व मालफड़ से कुल 12560 रुपये की नकदी बरामद किये हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 जी के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।