उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अधिकारियों ने जाना, डायरिया पीड़ितों का हालचाल

 

पूराकलां की हरिजन बस्ती में डायरिया से बिगड़े हालत

तालबेहट। पूराकलां के वंशकार मुहल्ले के दर्जनों लोग डयरिया की चपेट में आ गए है। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरूवार को एसडीएम श्रीराम यादव और केन्द्र अधीक्षक डॉ.विशाल पाठक ने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्थाए देखी।

विदित है कि बुधबार को पूराकलां के वंशकार मुहल्ले में उल्टी दस्त की लोगों में शिकायतें आई थी। 25 मरीजों को डायरिया के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया था। एसडीएम श्रीराम यादव ने पंचायत अधिकारियों को पूराकलां में साफ सफाई के निर्देश दिए थे और स्वास्थ्स विभाग के कर्मियों को पहुंचाया था। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनके मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

पूराकलां के गंदगी से बिगड़े हालात

पूराकलां की जिस हरिजन वस्ती में डयारिया की दस्तक से एक युवक की मौत हुई और 2 दर्जन से अधिक वहां बच्चे और महिलाएं बीमार हुई। वहां गदंगी और दूषित पानी के चलते हालात खराब है। पंचायत के अफसरों ने कागजों में स्वच्छता अभियान दर्शा कर बीते दो वर्ष में करीब 60 लाख रूपए खर्च कर दिए। मगर दलित और संकरी वस्तियों में हालत नहीं सुधरे। गांव के अधिकांश हैंडपंप के आसपास पानी जमा है और दलित वस्तियों में गंदगी के अंबार लगे है। काश यदि बदलते मौसम में गांव पंचायत के जिम्मेदारों ने साफ सफाई और स्वच्छता का ख्याल रखा होता तो हालात नहीं बिगड़ते।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *