उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से परेशान थे छात्र
ललितपुर। नवोदय विद्यालय दैलवारा में विभिन्न मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने शनिवार की रात हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों के प्रदर्शन से विद्यालय में हडक़म्प मच गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्हें कोई सुविधा नहंी मिल रही है, विद्यालय में न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली व्यवस्था सुचारू है, जिससे रात में विद्यालय में अंधेरा पसरा रहता है।