टोल प्लाजा पर हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन

झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के बीघाखेत टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश अनुसार एवं झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक का आयोजन किया जा रहा है आज इसी कार्यक्रम के दौरान अमरपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी द्वारा टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों की जानकारी दी गई
इस दौरान सड़क पर जा रहे दो पहिया वाहन चालक यात्रियों को हमेशा हेलमेट पहन कर धीमी गति से चलने की शपथ दिलाई गई चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई नशे की हालत में वाहन का संचालन कभी न करने की अपील के साथ ही सामान्य गति से वाहन चलाने का आग्रह किया गया
कार्यक्रम में टोल प्लाजा प्रबंधक विकास सक्सेना, प्लाजा मैनेजर अशोक कुमार सिंह, रोहित पाराशर, सचिन, जितेंद्र शर्मा, नितिश कुमार सिंह, विकास परिहार सहित टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।।