12 वर्षीय छात्रा के सिर पर दबंग महिला ने किया खंडे से बार, हालत गंभीर

पुलिस पर लगाये कार्यवाही नही करने व थाने में मारपीट के आरोप
ललितपुर। थाना पाली अंतर्गत ग्राम पिपरिया जागीर में स्कूल गई 12 वर्षीय कक्षा 6 की छात्रा के सिर पर एक महिला ने खंडे से बार कर दिया जिससे पर गंभीर रूप से घायल हो गई, इसकी जानकारी छात्रा की माँ को लगी तो वह मौके पर पहुँची तो दबंग महिला जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकली। पीड़िता ने जब शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि उल्टा पीड़िता को ही धमका दिया, यही नही पीड़िता के पुत्र के साथ भी पुलिस व दबंग महिला के पति ने मारपीट कर दी।
ग्राम पिपरिया जागीर निवासी अरविंद पुत्र फूलसिंह ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसकी पत्नी का विवाद मोहल्ले मैं ही रहने बाली एक युवती से 1 अक्टूबर को हो गया था, जिससे महिला रंजिश मानने लगी थी, पीड़ित की पुत्री जब स्कूल से घर आ रही थी तो उक्त दबंग महिला द्वारा रास्ते मे रोककर उसकी पुत्री के सिर पर पत्थर के खंडे से बार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई, जब उसकी पत्नी इसका उलाहना देने पहुँची तो दबंग महिला जान से मारने की धमकी देकर भाग निकली।
पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पाली पुलिस से की तो पुलिस द्वारा उल्टे पीड़ित को ही डरा धमका दिया, यही नही पीड़ित के पुत्र के साथ भी पुलिस द्वारा मारपीट की गई और दबंग ने भी पुलिस के सामने उसके पुत्र की मारपीट की। जिससे उसका पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से दबंगो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।