उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

एक सप्ताह में कैसे होगी जनपद की सडक़े गड्ढा मुक्त, मुख्यमंत्री ने दिये 10 अक्टूबर तक सडक़े चकाचक करने के निर्देश

ललितपुर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 अक्टूबर तक सडक़ों को चकाचक करने के निर्देश जारी किये गये है, लेकिन चार दिन गुजरने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने की पहल नहीं की गई, जिससे लगता है कि एक सप्ताह में मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन हो पाता है अथवा नहीं, यह भविष्य के गर्त में है। जनपद की सडक़ों की हालत किसी से छिपी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर क्षेत्र की सडक़े छलनी हो चुकी है, जब इन सडक़ों के ऊपर से निकलना होता है तो ऊंट की सवारी का आनंद मिलता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो सका है। शहर क्षेत्र की हृदयास्थली सडक़ पानी की टंकी से लेकर घंटाघर होकर बाईपास जाने वाली सडक़ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। इस सडक़ पर जगह जगह गड्ढे एवं गिट्टी नजर आती है, जिस कारण राहगीर एवं वाहन चालक चोटिल हो रहे है। सबसे बड़ी समस्या तो व्यापारियों को हो रही है। यहां उठने वाली धूल की गुबार से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है, तो वहीं दुकानों पर ग्राहक आने से परहेज कर रहे है। इसी प्रकार वर्णी चौराहे से लेकर कचहरी होकर सदनशाह जाने वाली सडक़ जर्जर हालत में पड़ी हुई है, जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो रहा है, जबकि इसी मार्ग पर न्यायालय से लेकर जिला जज आवास सरकारी विद्यालय, अस्पताल जाने वाला मार्ग है। जिस कारण यात्रा करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि 1 से 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये गये है, लेकिन इसका असर जनपद ललितपुर में चार दिन गुजरने के बाद भी नहीं दिख रहा है। विभागों द्वारा सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने की पहल नहीं की गई है, जिससे लगता है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेशों की कोई चिन्ता नहीं है और वह उनके आदेशों को हवा हवाई मान रहे है। जब शहर क्षेत्र की सडक़े गड्ढा मुक्त नहीं हो पार्ई है तो ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा। बरसात में हुई बारिश से सडक़ों की हालत और बुरी हो चुकी है। लगातार हुई बारिश से सडक़ों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे है। कई जगह तो अभी भी इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि शहरवासियों द्वारा लगातार सडक़ मरम्मत एवं निर्माण की मांग की जा रही है। अब लोगों की नजरे जिलाधिकारी की ओर है कि वह पहल कराते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को गड्ढा मुक्त सडक़ बनाने के निर्देश दिये, जिससे कि मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *