फिर मिला एक गला घोटू मरीज, संख्या पहुंची 10 झांसी मेडीकल कॉलेज में चल रहा उपचार

ललितपुर। विकासखण्ड जखौरा में गला घोटू बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, इसके बाद भी इस ब्लॉक में एक मरीज गला घोटू बीमारी से पीडि़त पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के घर जाकर जानकारी ली और जांच कराई, जिसमें वह बीमारी से पीडि़त पाया गया। वर्तमान में पीडि़त मरीज का उपचार मेडीकल कॉलेज झांसी में चल रहा है। इस प्रकार अब तक जनपद में गला घोटू बीमारी के 10 मरीज पाये जा चुके है।
बताया गया है कि विकासखण्ड जखौरा के ग्राम अमरपुर में 4 वर्षीय बालक को गले में दर्द की शिकायत थी, परिजनों द्वारा लगातार उपचार कराया गया, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ, जिस कारण परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा। बच्चे के लक्षण देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गला घोटू की जांच कराई, जिसमें बच्चा इस बीमारी से पीडि़त पाया गया।
जनपद में गला घोटू बीमारी का प्रकोप होने पर शासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया। अधिकांश केस विकासखण्ड जखौरा में मिलने के कारण शासन द्वारा इस ब्लॉक को संवेदनशील मानकर विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ऐेसे में इसी ब्लॉक में मरीज मिलने से हडक़म्प मचा हुआ है।