उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र का होगा जीर्णोद्धार, होगी आधुनिक सुविधाएं

ललितपुर। जनपद में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रथम चरण में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक आंगनबाड़ी केन्द्र को चिन्हित किया गया है। इस प्रकार 415 ग्राम पंचायतों में एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र की मरम्मत कराई जाएगी। जिला प्रशासन के आदेश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तैयारियां शुरू की गई है। विदित हो कि जनपद में कुल 1124 आंगनबाड़ी केन्द्र है, जिसमें 90 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है। वर्षों पूर्व बनवाये गये आंगनबाड़ी केन्द्र वर्तमान में जर्जर हालत में आ पहुंचे है, इसके अलावा लाभार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र का जीर्णोद्धार कराया जाये, शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने इसकी कमान मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय को सौंपी। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह को प्रत्येक ग्राम पंचायत की एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन कर सूची देने के निर्देश दिये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है, मनरेगा योजना से जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा, जिसमें 18 बिन्दुओं पर काम कराया जाएगा, जिसमें विद्युतीकरण, पेयजल, शौचालय के अलावा रंगाई पुताई, टाईल्स, खेल खिलौने के अलावा अन्य सुविधाएं कराई जाएगी। विभाग द्वारा सूची तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो पाएगा।
इनका कहना…
प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र का जीर्णोद्धार होना है, इसके लिए विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 18 बिन्दुओं पर कार्य होगा। -नीरज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ललितपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *