उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

चिटफंड एलयूसीसी से जुड़ी महिला एजेंट फूट फूट कर रोई, बोली चिटफंट कम्पनी की सम्पत्ति बेंचकर दिलाया जाए निवेशकों का पैसा

महिला एजेंटों में कई भाजपा की पदाधिकारी भी बोलीं कि पैसा वापिस नहीं हुआ तो कर लेंगी आत्महत्या
ललितपुर। चिटफंड कम्पनी एलयूसीसी से जुड़े पचास से अधिक महिलाओं सहित एजेंटों ने गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर एलयूसीसी की कम्पनी के संचालकों की सम्पत्ति को जब्त कर निवेशकों का पैसा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों पर उन्हें गुमराह कर एलयूसीसी कम्पनी से जोड़े जाने का आरोप लगाया है। वहीं कई महिला एजेंटों ने कहा कि निवेशक उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। स्थिति यह है कि महिला एजेंट फूट फूट कर रो पड़ीं। कहा वह लोग आत्महत्या तक कर सकते हैं। इन एजेंटों में भाजपा से जुड़े महिला पदाधिकारी भी ज्ञापन देने पहुंचीं थीं।
गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे एलयूसीसी चिटफंड कम्पनी से जुड़ी महिला एजेंट अर्चना सिंह ने बताया कि वह भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष बिरधा हैं, वह महिला समूह भी चलातीं हैं। उन्हे आलोक कुमार जैन , रविशंकर तिवारी, सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा इन लोगों को बताया गया था कि एलयूसीसी सोयायटी नाम की कम्पनी द्वारा एफडीआर, सुकन्या आयुष्मान आदि के तहत आप पैसो लोंगो का जमा कर सकतीं हैं, यह कृषि मंत्रालय द्वारा पंजीकृत है। उन्हें ललितपुर में लगे एटीएम भी दिखाए गए और लोगों से पैसे निवेश कराए, अब यह कम्पनी बंद हो गई है। जिससे निवेशक उनसे पैसे मांग रहे हैं। स्थिति यह है कि वह लोग आत्महत्या करने की स्थिति में पहुंच गयीं हैं। उन्होंने मांग की है कि एलयूसीसी कम्पनी की जो भी सम्पत्ति है, उसे बेंचकर निवेशकों के पैसे वापिस कराए जाएंं। वहीं ग्राम बिरधा निवासी मोहिनी राजा ने बताया कि वह विधवा है, उनके दो बच्चे हैं। वह कम्पनी से जुड़ गयीं थी, उन्होंने लोगों से लाखों रूपए निवेश कराए हैं। अब कम्पनी बंद होने से लोग उनसे लगातार रूपए लौटाने का दबाब बना रहे हैं। वहीं वर्षा शर्मा ने बताया कि वह भारतीय जनता महिला मोर्चा बिरधा की मंडल अध्यक्ष है, बताया कि उन्होंंने एलयूसीसी कम्पनी में एजेंट के रूप से जुड़ी थीं, कई महिलाओं को भी उन्होंने जोड़ा था, अब कम्पनी पैसा वापिस नहीं कर रही है। वह लोग परेशान है, स्थिति यह है कि वह लोग परेशान होकर आत्महत्या कर सकतीं हैं। वहीं सुनीता ने बताया कि उन्होंनें एक करोड़ रूपए से अधिक का निवेश कम्पनी में कराया है। अब कम्पनी पैसा नहीं लौटा रही है। वह लोग पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं, निवेशक उन पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान शारदा, रेखा, मीरा, रघवीर, शीलचंद, संगीता, मीना, दीक्षा, शशि, सीता, शारदा, रानी, भागचंद्र, रेखा सहित अनेक एजेंट उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *