उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पोषण अभियान के तहत स्कूली बच्चों को किया जागरूक

ललितपुर। कनक जन कल्याण समिति एवं फोर्सेस उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में संस्था द्वारा जिले में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के सुपोषण, माताओं को पोषण आहार प्रदान करने के साथ ही उनके अभिभावकों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत संस्था कनक जन कल्याण समिति द्वारा स्थानीय उच्च प्राथमिक आदर्श कम्पोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र में स्कूली बच्चों के बीच पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया गया। इसमें प्रधानाचार्य अलका अग्रवाल, विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों एवं आशा कार्यकत्री ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को पोषण आहार लेने की शपथ दिलाई गई। कनक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जयेश बादल द्वारा सभी बच्चों को पौष्टिक अनाज के फायदे बताए गए व मोटे अनाज का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड तथा कोल्ड ड्रिंक से दूर रहने तथा फास्ट $फूड सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। इस मौके पर सरकारी स्कूल में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। उन्होंने बताया कि पोषण माह के सफल आयोजन के लिए प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका भी आवश्यक है। लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करें। ताकि समाज के हर वर्ग तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाई जा सके। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम काउंसलर राजेंद्र कुमार मिश्रा ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य व सुपोषण की जानकारी देते हुए पोषण से जुड़ी जानकारी, संतुलित आहार के लाभ, स्वच्छता के महत्व, और विटामिन और खनिज तत्वों से भरपूर भोजन के बारे में बताया।
यह है पोषण अभियान
पोषण अभियान के अंतर्गत हर साल सितंबर के महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इसमें प्रसव पूर्व देखभाल, स्तनपान, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, आहार, शादी की सही उम्र, स्वच्छता और स्वस्थ भोजन (खाद्य पोषण) पर केंद्रित एक महीने की गतिविधियाँ शामिल है। अभियान का मुख्य उद्देश्य अल्प-पोषण के स्तर को कम करना और देश में बच्चों की पोषण स्थिति को बढ़ाना है। पोषण अभियान किशोरों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के लिए भारत की प्रमुख योजना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!