उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जी की जयंती, जीवन पर डाला प्रकाश

ललितपुर। अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन व आरती हुई। इसके बाद हलवा मिष्ठान वितरित किया गया द्य वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रवर्तक थे, उन्होंने अपने राज्य में एक ईट व एक स्वर्ण मुद्रा का सिद्धांत चलाया था। उनके राज्य में आने वाले को प्रत्येक नागरिक एक ईट व एक स्वर्ण मुद्रा देता था, जिससे वह अपना घर बना सके धन से व्यापार कर सके। हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतार कर आगे बडऩा होगा। इस अवसर पर नगर पालिका से अग्रसेन पार्क के सौन्द्रियकरण की मांग की गई। कार्यक्रम में डा. आर. के अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, रामशरण अग्रवाल, गोपाल दास अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल एड., स्वदेश अग्रवाल,राम गोपाल अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, पुष्पित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल एड, गोविंद अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रचित अग्रवाल, वैभव लखोटिया, उदय अग्रवाल, अंतरिक्ष अग्रवाल, अर्चना बी. के. अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, राशि अग्रवाल, प्रियंका लखोटिया, सोनल अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *