उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अवैध पटाखा फैक्ट्री, भण्डारण के संचालन पर होगी कड़ी कार्रवाई : मोहम्मद मुश्ताक

शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति फेज 5 को लेकर एसपी ने अधिनस्थों के साथ की जूम मीटिंग
ललितपुर। शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के फैज 5 के शुभारंम्भ पर विशेष अभियान, आगामी त्यौहारों व आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने जूम मीटिंग के माध्यम से जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना, शाखा, चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने मिशन शक्ति फेज-5 के 90 दिवसीय अभियान को लेकर नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर बालिकाओं, महिलाओं को जागरूक करने के दिशा-निर्देंश दिये गये। उन्होंने शारदीय नवरात्रि प्रांरभ होने के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी, थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देंशित किया कि अपने-अपने सर्किल, थाना, चौकी क्षेत्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं, पण्डालों पर पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी जाये तथा स्वंय लगातार भ्रमणशील रहकर, आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा के सम्बन्ध में उनकी भी जिम्मेदारी सनिश्चित की जाये। आगामी त्यौहारो को देखते हुए अपने-2 थाना क्षेत्र में भौतिक सत्पापन कर लें कि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री, भण्डारण आदि का संचालन न किया जाये। यदि किसी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की सूचना पायी जाती है तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जाएगी। शराब की दुकानों कों ससमय खुलने व बंद होने के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये है बीट आरक्षियों को बीट मे भेजे तथा बीट क्षेत्र के विवादों की बीट सूचना अंकित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लंम्बित विवेचना का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *