जमीनी विवाद के चलते वृद्ध की मौत, विगत शाम हुआ था विवाद

ललितपुर जनपद में विकास खण्ड बार के अंतर्गत ग्राम देवरान में आपसी जमीनी घरेलू विवाद के चलते दो पक्षों में विगत शाम को झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष प्रकाश पुत्र गनू कुशवाहा,मनका पुत्र गनू, नारू पुत्र मनका,राजाराम पुत्र मनका,रघुवीर पुत्र लल्लू ,पर्वत पुत्र मनका द्वारा लाठी डंडों व पत्थरों से लैस होकर द्वितीय पक्ष बालचंद पुत्र परम कुशवाहा, सोबरन पुत्र बालचंद कुशवाहा के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी जिसमे बालचंद पुत्र परम बुरी तरह घायल हो गया जिसकी द्वितीय पक्ष के बालचंद पुत्र परम, सोबरन पुत्र बालचंद कुशवाहा द्वारा बार पुलिस थाना जाकर शिकायती दर्ज कराई गई पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद बुरी तरह से घायल बालचंद कुशवाहा का ब्लॉक बार के सरकारी सरकारी अस्पताल में उपचार करवाया उपचार के कुछ घंटों बाद बालचंद पुत्र परम कुशवाहा उम्र लगभग 75 वर्ष के करीब की हालत बिगड़ने लगी उपचार के दौरान बार ब्लॉक अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया पुलिस ने थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर तीन लोगों प्रकाश पुत्र गनू,राजाराम पुत्र मनका,पर्वत पुत्र मनका को गिरफ्तार कर लिया है बार थाना पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ललितपुर भेजा जा रहा है