टावर कंपनी के टेक्नीशियन व कोऑर्डिनेटर निकले अजना चोर

5जी नेटवर्क में ज्यादा ट्रैफिक होने पर अज़ना डिवाइस बनाती है बेहतर नेटवर्क
पहले मोबाइल टावरों की रेकी करते थे शातिर चोर, इंदौर की एक कंपनी में कार्यरत है दो चोर
अजना डिवाइस को चोरी कर लाखो रुपए में बेचते थे चोर
जनपद ललितपुर में पुलिस एक एक बड़ी हाईप्रोफाइल चोरी की घटना का खुलासा किया। जो कोई सोच भी नही सकता चोर उसकी चोरी की घटना को अंजाम देते थे, बताते चले की मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाए लगातार हो रही थी, जिसकी शिकाय को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने 6 टीमों का गठन किया था। यह चोर मोबाइल टावर में लगी एक अजना नाम की डिवाइस चोरी करते थे। जिसको अलग- अलग राज्यों में लाखों रुपए की कीमत पर बेचते थे। पुलिस ने मदनपुर मैं मोबाइल टावर से हुई चोरी मैं कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से लवकुश टेक्नीशियन व रविन्द्र जैन कॉर्डिनेटर के पद पर इंदौर की एक टावर कंपनी में नौकरी करते थे। उक्त चोरो ने जनपद के अलग अलग क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया। एसपी मो मुस्ताक ने मामले का खुलासा किया है। जिसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।