उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नेहरू नगर में चोरों का आतंक, मुहल्लेवासियों के हत्थे चड़ा चोर

ललितपुर के मोहल्ला नेहरू नगर में चोरों का आतंक
2 दिन से कर रहा था घरों में घुसकर चोरी
घर मे घुसते हुऐ चोर सीसीटीवी कैमरे मे हुआ कैद
सोसल मीडिया पर वीडियो बायरल
मुहल्लेवासियों के हत्थे चड़ा चोर पुलिस को सौपा
मुहल्ला नहरू नगर बाहरी लोगो का बना अड्डा
नही होता है किसी का भी पुलिस बैरिफिकेसन
एक घर से उड़ाया मोबाइल फोन तो एक घर से मंगलसूत्र एव कुछ नगदी गायब
चोरी का एक टैबलेट फोन भी है चोर के हाथ मे
चोर ने बताया की वह प्रयागराज जिले का रहने बाला है और काम की तलास मे आया था ललितपुर खाने को नही थे पैसे तब की चोरी
पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर का मामला