डीएम के आदेश के बाद भी नगर पालिका ने नालों के सम्बन्ध में नही ली सुध

खुले नाले बनते जा रहे मुसीबत की जड़ पूर्व में नाले में बच्चे और जानवरो की गिर कर हो चुकी है मौत।
नाले में गिरी गाय को सुबह मोहल्ले वालों की मदद से निकाला गया बाहर।
ललितपुर-तालाबपुरा के डोंडाघाट मोहल्ले में बने एक नाले एक गाय कई घंटे से डाली हुई थी वहाँ से निकल नहीं पा रही थी जिसको देख सुबह मोहल्ले वालों ने कुछ लोगों की मदद से गाय को बाहर निकाला गाय को नाले से बाजर निकालने में देवेंद्र निरंजन (लल्लू) नरेश यादव गोटू यादव, मनीष सिरोठिया,दीपक सिरोठिया, मोहित निरंजन, जगत साहू, सभी की मदद से बाहर निकल गया।
वहीं पूर्व में भी अन्य जगह बने नालों में इंसान और जानवर गिर कर घायल या मौत तक हो चुकी है आजादपुरा में नाले गिरकर बच्चे की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने नगर पालिका की आदेशित किया था कि सभी नालों की सफाई व सभी को ढक दिया जाए लेकिन नगर पालिका ने अभी तक कोई सुध नही ली अब नगर पालिका कौन सी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।