धूमधाम के साथ निकले माई के जवारे, पूजा अर्चना के बाद जवारों को किया जलाशयों मे विसर्जन

ललितपुर। नवरात्र पर्व पर अष्टमी व नवमीं शुक्रवार को एकसाथ बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई, इस दौरान दुर्गा पंडालों में सुबह से ही हवन पूजन शुरू हो गया था, वहीं अष्टमी पर पर देवी मंदिरों मे प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं दिवालों से धूमधाम से जवारे विसर्जन के लिए निकाले गए। मां के भक्त मुंह में बाना छिदवाकर दिवालों से जवारे विसर्जन के लिए लेकर निकले।महिलाएं, युवतियां बालिकाएं अपने सिर पर जवारे रखे निकलीं। शहर के देवी दिवालों से जवारे जुगपुरा स्थित जागेश्वरी मंदिर, नई बस्ती स्थित चंडी मंदिर, काली बउआ मंदिर, सुम्मेरा तालाब स्थित छोटी माता मंदिर सहित अनेक देवी मंदिरों धूमधाम से पहुंचे जहां पूजन अर्चन के बाद जवारों को जलाशय में विसर्जित किया गया। वहीं दुर्गा पांडालों मे आज हवन पूजन बडी ही धूमधाम के साथ किया गया।