उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पुलिस द्वारा डीजे बंद कराये जाने से नाराज श्रद्धालु जवारे लेकर बैठे बीच सडक़ पर, किया प्रदर्शन

ललितपुर। जवारे विसर्जन के दौरान बज रहे डीजे को पुलिसकर्मियों ने बंद करा दिया व उसका एम्पलीफायर ले लिया, डीजे बंद कराये जाने से नाराज श्रद्धालु जवारे लेकर ही बीच सडक़ पर बैठ गए और उन्होंने स्टेशन मार्ग पर जाम लगा दिया, श्रद्धालुओं के प्रदर्शन से पुलिसकर्मियों में हडक़म्प मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने उन्हें समझाया व बताया कि न्यायालय के आदेश है कि डीजे एक सीमित आवाज में ही बजाया जाये। लेकिन श्रद्धालु जब ही माने जब डीजे का एम्पीफायर आदि सामान लौटाया गया।