पालिका के वाहन, खुली ट्राली से कचरा ले जाना बना लोगों को मुसीबत
कचरा उठाने के अलावा फैलाने का काम करते नगर
ललितपुर। ये है नगर पालिका परिषद ललितपुर का स्वच्छ भारत अभियान कुछ इस तरह दम तोड़ते हुए नजर आ रहा है। शासन द्वारा भले ही पालिका को लाखों करोड़ों रुपए का बजट जारी किया जा रहा हो, लेकिन पालिका कभी सुरधने पर नही आ सकती, जितना कचरा तो एक जगह से उठाते नही है, उससे कही अधिक कचरा साफ सुथरी सड़को पर फैला कर चले जाते है। करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद भी इनकी मरम्मत नही कराई जाती है, जिससे कचरा बीच सड़क पर फैल जाता है, आने जाने बाले राहगीरों के लिए भी कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कभी कभी मंदिर जाने बाले महिला पुरुषों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, खुली ट्राली से निकल रहे कचरे के कारण लोग परेशान दिखते है।
ऐसा नही है कि इनकी मरम्मत नही होती हो, मरम्मत सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती है, बाबू व अधिकारियों द्वारा पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता है। शहर में अनेक ऐसे वाहन है जो पूरी तरीके से खुले हुए है और सड़कों पर कचरा फैला रहे है।