उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ग्राम पंचायत ककड़ारी में मनरेगा के तहत बाल मजदूरों से कराया जा रहा कार्य, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, डीएम ने दिये जांच के निर्देश

ललितपुर। विकासखण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायत ककड़ारी में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्य में नाबालिग बच्चों से कार्य कराये जाने का वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा वीडियो जारी ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है। शिकायत करने पर रोजगार सेवक द्वारा धमकी दी जा रही है। वीडियो सामने आने पर विकासखण्ड अधिकारी द्वारा मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये है।
गुरूवार को सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल हुए है, जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे मनरेगा के तहत गड्ढे खोदने का कार्य करते हुए दिखाई दे रहे है, वहीं जब जानकारी की गई तो पता चला कि यह फोटो विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम पंचायत ककड़ारी की है, इसमें ककड़ारी के ग्राम पंचायत सदस्य चाली यादव ने वीडियो वायरल करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत कार्य कराये जा रहे है, जिसमें नाबालिग बच्चे भी बंधी बनाने का कार्य कर रहे है और गेंती फाबड़ा चला रहे है, यदि इसका विरोध किया जाता है तो ग्राम रोजगार सेवक द्वारा धमकी दी जाती है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी, दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *