यूपी एमपी बॉर्डर पर स्थित नारायनी नदी में मृत अवस्था में पड़ा मिला मगरमच्छ, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी
ललितपुर। जिले के यूपी एमपी बॉर्डर ग्राम पंचायत धौर्रा के निकट नारायनी नदी में रेलवे पुल के नीचे एक 6 फुट लंबा मगरमच्छ मृत अवस्था में गुरूवार को लोगों ने पड़ा हुआ देखा है, उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है, लेकिन देर शाम तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है कि मगरमच्छ की मौत कैसे हुई है।
विकासखण्ड बिरधा की ग्राम पंचायत धौर्रा अंतर्गत यूपी एमपी बॉर्डर पर निकली नारायनी नदी के रेलवे पुल के नीचे गुरूवार को दोपहर में लोगों ने एक 6 फुट लंबा मगरमच्छ मृत अवस्था में देखा, लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, इसके बाद वन विभाग को सूचना दी, लेकिन गुरूवार की देर शाम तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। आपको बता दे कि नारायनी नदी में मगरमच्छ कई दिनों से रेलवे पुल के नीचे देखा जा रहा था, वहां पर रेलवे का कार्य भी चल रहा है, लोग मगरमच्छ को नदी किनारे बैठा हुआ देखते थे। लेकिन गुरूवार को वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। मगरमच्छ की मौत कैसे हुई उसके पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा। बताते चलें कि नारायनी नदी धौर्रा से कुछ दूरी पर बेतवा नदी में मिल जाती है, बरसात के समय में नारायनी नदी में कई मगरमच्छ आ जाते है और पुल के पास भी मगरमच्छ लोगों ने कई बार देखे है।