आदिवासी महिलाओं को बताए स्वच्छता के लाभ
आदिवासी महिलाओं को बताए स्वच्छता के लाभ – ब्लाक जखौरा में डायरिया नेट जीरो कैंपेन के अंतर्गत गांव गांव में डायरिया व संक्रामक रोगों से बचने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें आज दिनांक 21 अक्टूबर को ग्राम रोड़ा में सहारिया बस्ती में आदिवासी महिलाओं को बच्चों को स्वच्छता पर विशेष तौर पर जानकारियां दी गईं जिसमें हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने के सही तरीके को विधिवत रूप से समझाया गया एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिवानी ताम्रकार ने दस्तों के दौरान 0से6 वर्ष के बच्चों को ors व जिंक के सेवन की सलाह दी । साथ ही ors घोल बनाने की सही विधि भी समझाई व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय पर टीकाकरण करवाने के लाभ भी बताए । कार्यक्रम के समन्वयक गौरव जैन ने महिलाओं को शौच के बाद , खाने के पहले , पशुओं को छूने के बाद , घर का कचरा उठाने व साफ सफाई करने के बाद, साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की सलाह दी । साथ ही गुलाबी दीदी मनीषा विश्वकर्मा ने डमी के माध्यम से बच्चों को दस्तों के दौरान होने वाले निर्जलीकरण को भी समझाया । बैठक के समापन के समय सभी महिलाओं ने स्वच्छता को अपने जीवन चर्या में शामिल करने की शपथ ली ।