पुलिस हिरासत में युवक की हालत बिगड़ी, उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत
पुलिस हिरासत में हालत बिगडऩे पर युवक को उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी सोमवार को मौत हो गई। परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और उन्होंने हंगामा करते हुए कुछ लोगों पर उसका उत्पीडऩ करने के चलते उसकी हालत बिगडऩे का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर सोमवार की शाम पोस्टमार्टम हाऊस पहुंची, पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर भी परिजनों ने हंगामा करते हुए प्रताडि़त करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की। हंगामा की सूचना मिलते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने उसे समझाया, लेकिन परिजनों ने पहले उत्पीडऩ करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। सीओ सिटी के आश्वासन पर हंगामा करने वाले लोग माने।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम टोरिया निवासी 32 वर्षीय गोलू पुत्र ऊदल सिंह को एक महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद रविवार को पुलिस चौकी राजघाट ले आई थी, जहां से पुलिस ललितपुर कोर्ट में पेश कराने के लिए ला रही थी, तभी ग्राम मड़वारी के निकट गोलू की हालत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे पुलिस के साथ उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज ललितपुर ले आये, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया था, झांसी से उसे ग्वालियर रेफर किया गया था, ग्वालियर में सोमवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर शाम को गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शव को रखकर हंगामा करते हुए प्रताडि़त करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की। किसी प्रकार पुलिस समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ललितपुर ले आई, शाम को परिजन ललितपुर पोस्टमार्टम हाऊस भी पहुंच गए, जहां उन्होंने हंगामा कर दिया और प्रताडि़त करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे, जहां उन्होंने एफआईआर का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर दो घंटे बाद रात साढ़े 8 बजे परिजन माने। इधर मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि गोलू को उसकी बहन के ससुर काफी दिनों से परेशान कर रहे थे और बहन के ससुर के ड्राइवर की पत्नी ने भाई के खिलाफ झूठी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को भाई को पुलिस चौकी बुलाकर चालान कर दिया था व दोपहर में ललितपुर कोर्ट में ले जा रहे थे कि रास्ते में भाई की हालत बिगड़ गई थी। उन्होंने बताया कि उसके भाई को प्रताडि़त किया जा रहा था, जिसके चलते उसके भाई की हलत बिगड़ी और मौत हुई है। उसने बताया कि मृतक गोलू भाई दो भाई तीन बहने है और वह दूसरे नंबर का था, मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।