राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले मुस्लिम समाज का शादी सम्मेलन सत्ताईस को
मुख्य अतिथि होंगे अहमद मंसूरी
ललितपुर। आगामी 27 अक्टूबर को होने वाले शादी सम्मेलन में 17 जोड़ों का निकाह सम्पन्न होगा। इस सम्मेलन में कमेटी की ओर से दो निकाह निशुल्क कराये जा रहे हैं। जिनसे कोई भी पैसा नहीं लिया गया है क्योंकि या तो उन परिवारों में उनके सर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है या फिर उनकी स्थिति शादी करने लायक नहीं थी, जिसको देखते हुए राष्ट्रीय मंसूरी समाज की शादी सम्मेलन कमेटी ने यह निर्णय लिया कि उनकी शादी का जुम्मा कमेटी अपने पास से उठायेगी। बाबा सदन शाह के विशाल परिसर में होने वाले इस शादी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज प्रदेश अध्यक्ष अहमद मंसूरी एवं प्रदेश अध्यक्ष अपना दल (एस) अल्पसंख्यक मंच होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी राजस्थान से तशरीफ ला रहे हैं। वहीं अन्य विशिष्ट अतिथि अशोकनगर पूर्व अंजुमन सदर अलीम मंसूरी और प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीब बबेले सप्पू होंगे। इसके अलावा भी शहर के तमाम जिम्मेदार व्यक्ति सम्मेलन में भाग लेंगे। सदन शाह ग्राउण्ड में होने वाले शादी सम्मेलन की तैयारी पिछले साल ही शुरू हो गई थी, जब पहला सम्मेलन 29 अक्टूबर 2023 में हुआ था जो पूरी तरह से कामयाब रहा था। उसी दिन 27 अक्टूबर 2024 के सम्मेलन की तारीख तय कर दी गई थी। वही इस बार सदनशाह ग्राउंड में होने वाले शादी सम्मेलन में 17 निकाह पढ़ाऐ जाएंगे। ललितपुर एवं ललितपुर जिले के आसपास के जिलों के जोड़ों के भी निकाह होगे। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले होने वाला यह शादी सम्मेलन जिसमें दो गरीब बेटियों का निकाह कमेटी की तरफ से किया जा रहा है और उन्हें उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा। यह पूरी जानकारी सम्मेलन प्रभारी हमीद मंसूरी ने दी।